मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता। अवैध आर्म्स निर्माण की गुप्त सूचना पर एसपी के आदेश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बाकरपुर में मो. समीर के घर शनिवार की देर रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मो. समीर के घर चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाते 02 कारीगरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारीगरों में बाकरपुर निवासी मो. समीर तथा मिर्जापुर बरदह निवासी मो. तारिक अनवर उर्फ मो. चुन्ना शामिल है। घर की तलाशी के दौरान 02 बेस मशीन, 01 देशी पिस्तौल, 02 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 01 पूर्ण और 03 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 07 अर्द्धनिर्मित बैरल 01 जिंदा कारतूस, 02 हैंड ड्रिल मशीन, 01 मोबाइल सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला अन्य उपकरण बरामद किया। छापेमारी में सदर डीएसपी अभिषेक आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, एसआई मिथिल...