बदायूं, जुलाई 26 -- बिनावर, संवाददाता। कस्बा बिनावर के तीन क्लीनिक पर एसीएमओ सहित टीम ने छापामारी की तो अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालक व झोलाछाप शटर गिराकर भागने लगे। वहीं शिकायत के आधार पर तीन अस्पतालों पर छापामारी की गई तो एक पंजीकृत मिला। वहीं दूसरा अस्पताल घर में अवैध रूप से संचालित मिला है। जिसको सील किया गया है लेकिन तीसरा झोलाछाप डर की वजह से शटर गिराकर चला गया। जिस पर झोलाछाप के शटर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। सभी से रिकार्ड दस्तावेजों सहित मांगा है। शुक्रवार को बिनावर कस्बा में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने छापामारी कार्रवाई की है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन में एसीएमओ डॉ. मोहन झा, लिपिक नितिन कुमार ने छापामारी की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के निवासी बुधपाल सिंह और प्रदीप चौहान के द्वारा शिका...