नई दिल्ली, मई 17 -- 'नागिन', 'गुनाह' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। एक्ट्रेस बीते दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। सुरभि ज्योति पिछले साल एक्टर सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं और अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे उनके पति के साथ उनका तालमेल इतना कमाल का है कि उनके घर में दोनों के अलग-अलग कमरे हैं, ताकि दोनों को अपना अलग स्पेस मिल सके।घर में अलग-अलग सुमित-सुरभि के कमरे सुरभि ज्योति ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें और सुमित, दोनों को ही वर्क फ्रॉम होम का शौक है और इसीलिए दोनों ने फैसला किया कि वो घर में अपने कमरे अलग रखेंगे। सुरभि ज्योति ने बताया, "वह भी घर से काम करता है, मैं भी करती हूं जब मेरा शूट नहीं ...