उरई, नवम्बर 27 -- कोंच। कोंच तहसील अंतर्गत ग्राम परैथा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव में लालाराम प्रजापति के भूसा घर में एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। बताया जाता है कि जिस कमरे में अजगर पाया गया, वहीं बकरियों के लिए खाने का भूसा भी रखा हुआ था। जैसे ही ग्रामीणों ने अजगर को देखा, वे घबरा गए और मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद पाठक अपने सहायक मनीष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों कर्मचारियों ने सुरक्षा के सभी उपायों के साथ सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान शुरू किया। भूसे के ढेर के बीच छिपे अजगर को बाहर निकालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। अजगर को पकड़े जाने के बाद उसे बो...