रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- शांतिपुरी। गुरुवार देर शाम सूर्यनगर में दान सिंह मेहता के घर अचानक एक अजगर घुस आया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। समाजसेवी कुंदन दानू ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इस पर सूर्यनगर कोटखर्रा बीट के वन अधिकारी नवल किशोर पलड़िया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड नवल किशोर पलड़िया, रेहान अली, वन रक्षक सोनू कार्की और ग्रामीण खड़क कोरंगा, कुंदन दानू, नंदन सिंह टाकूली, पवन सिंह मेहता, दीपक देव, खड़क सिंह दानू, मनमोहन कोरंगा, पवन दानू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...