वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 7 -- बरेली में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों एक घर के अंदर मांझे के लिए केमिकल तैयार कर रहे थे। मांझा का केमिकल तैयार करते वक्त हुए धमाके से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बरेली के बाकरगंज में रहने वाले 50 वर्षीय अतीक रजा खां मांझा का काम करते हैं। मांझा का केमिकल बाकरगंज खड्ड स्थित उनके घर में ही तैयार किया जाता है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे काम के दौरान ही उनके घर में तेज धमाका हुआ। इससे वहां काम कर रहे अतीक रजा और फैजान की मौत ह...