वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 5 -- यूपी के गोरखपुर में 46 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी गई है। महिला घर में अकेली रहती थीं। उनके पति दुबई में काम करते हैं। बुधवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसी वहां पहुंचे तो कमरे में महिला की लाश देख दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआत तफ्तीश में आशंका जताई जा रही थी कि रात में किसी वक्त चोर घर में घुसे होंगे। महिला की नींद खुल गई होगी। उन्होंने विरोध जताया होगा तो पकड़े जाने के डर से चोरों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी होगी लेकिन घटनास्थल के हालात की बारीकी से जांच के बाद पुलिस अन्य आशंकाओं पर भी जांच कर रही है। सबसे बड़ी आशंका यह जताई जा रही है कि कहीं महिला के कत्ल की वजह कुछ और तो नहीं। कहीं ऐसा न हो कि महिला को मौत के घाट उतारन...