रुडकी, अगस्त 1 -- रजबपुर में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोग बुजुर्ग के मकान में घुसे और उनके ऊपर हमला कर दिया। बुजुर्ग को बचाने के लिए आए उनके भाई से भी मारपीट की गई। पड़ोस के लोगों ने दोनों की जान बचाई। पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजेश उर्फ लिल्लू पुत्र समय सिंह, उसके भाई अरविन्द और परिवार के सिद्धार्थ उर्फ छोटू पुत्र दिनेश व आदेश उर्फ सुक्का पुत्र इलम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...