उरई, जनवरी 10 -- कोंच। संवाददाता कैलिया थाना क्षेत्र ग्राम सलैया बुजुर्ग के बाहर घर में अकेले रहने वाले अधेड़ की हालत में मौत हो गई। अधेड़ की मौत की जानकारी शुक्रवार देर शाम को लोगों को तब हुई जब उसके कमरे के पास से गांव के कुछ लोग गुजरे और कमरे से दुर्गंध उठती नजर आई। तब मौके पर आई पुलिस में अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है फिलहाल उसकी पत्नी दो बेटियों के साथ दिल्ली में रह रही है जिनको मामले की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्राम सलैया बुजुर्ग के बाहर रोड की एक तरफ कमरा बनवाकर गांव का ही हरनाम सिंह 50 वर्ष काफी समय से रह रहा था। जिसकी पत्नी सीमा और दो बेटियां सपना और प्राची दिल्ली में रहती हैं। बेटियां दिल्ली में नौकरी कर रही है जबकि हरनाम गांव में ही रहकर खे...