बदायूं, मई 3 -- कादरचौक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवती ने आईजी बरेली को शिकायती पत्र देकर जब वह घर अकेली थी तो 27 अप्रैल को गांव के ही कुछ लोग घर में घुस आए और मारपीट करने लगे और उसके कपड़े भी फाड दिए। इसके बाद थाने पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। आईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईजी बरेली को दिए प्रार्थना पत्र में युवती ने बताया कि उसके गांव के ही दोदराम पुत्र बच्चू, किशन पुत्र मुन्नालाल, वीरेश पुत्र रामनाथ, रामनाथ पुत्र लक्ष्मी नारायण और राधेश्याम पुत्र झाऊलाल घर में घुस आए और गालीगलौज करते हुए बुरी तरह पीटने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने बताया कि शोर सुनकर चाचा सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद वह थाना काद...