बरेली, अगस्त 20 -- फरीदपुर। घर में अकेली महिला को दबोच कर दबंग ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर उसे पीटा और कपड़े फाड़ दिए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि 15 अगस्त को उसके पति गांव के धार्मिक स्थल पर इबादत करने गए थे। वह घर में अकेली थी। इसी बीच पड़ोस का युवक घर में घुस आया। उसने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। चीखपुकार सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंच गए तो युवक ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और भाग निकला। मंगलवार को पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...