गोपालगंज, मई 29 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में घर में अकेली एक महिला पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया । घटना 27 मई की है।घायल महिला ने अपने पड़ोसी देवानंद गुप्ता,चम्पा देवी व विनेश गुप्ता के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी आरोपी देवानंद गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ----- छह पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगा विशेष शिविर विजयीपुर l प्रखंड की छह पंचायतों के पीडीएस दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुधवार को विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें कुटिया पंचायत में 65, मझवलिया में 30, मुसहरी में 22, नवतन में 37, पगरा में 17 और सरूपाई में 12 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया क...