बदायूं, मई 30 -- क्षेत्र के एक गांव में मक्के की फसल में पानी लगाने गए किसान की गैर मौजूदगी में घर में अकेली विवाहिता के साथ गांव के ही युवक ने तमंचे दिखाकर दुष्कर्म और लूटपाट करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसान ने बताया कि वह बुधवार रात खेत में मक्का की फसल को पानी लगाने के लिए गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी घर में अकेली थी। तभी गांव का ही एक युवक अपने दो साथियों के साथ दीवार फांदकर घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ पहले छेड़छाड़ की और विरोध करने पर तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, पीड़ित महिला के कानों से सोने की बाली और गले से मंगलसूत्र भी लूटकर तीनों आरोपी फरार हो गए। महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खेत में मौजूद पति ...