किशनगंज, जुलाई 5 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । शुक्रवार दिन के लगभग तीन बजे घर पर अकेली बुजुर्ग महिला को जेवर चमकाने का पाउडर बेचने के बहाने दो आरोपी घर में दाखिल होकर बुजुर्ग महिला रतनी देवी के हाथ में पहना चार सोने की चुड़ी को पाउडर से चमकाने के बाद छिनकर ले भागने में सफल रहा जानकारी के अनुसार दो बाइक पर चार आरोपी सवार होकर शुक्रवार दिन के लगभग तीन बजे थाना रोड स्थित स्वर्गीय जगदीश अग्रवाल के आवासीय परिसर के सामने बाइक खड़ी कर घर का दरवाजा खटखटाकर दो आरोपी कंधे में बैग और हाथ में जेवर चमकाने का पाउडर लेकर घर के आंगन में दाखिल हुए और घर पर अकेली बुजुर्ग महिला रतनी देवी को विश्वास में लेकर उनके हाथ में पहना सोने की चार चुड़ी लेकर पाउडर से चमकाने के बाद बुजुर्ग महिला के हाथ में दे दिया बुजुर्ग महिला आरोपी के इरादे से अंजान चारों चमकते सोने...