रीवा, जनवरी 4 -- मध्य प्रदेश के रीवा में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 82 साल की आदिवासी बुजुर्ग महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने रात के अंधेरे में उसे घर में अकेले पाकर उसका गला दबाया फिर रेप किया और मौके से फरार हो गया। पीड़िता बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला शनिवार को महिला थाने पहुंची और इसकी शिकायत की। यह पूरा मामला रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र का है। यहां की एक 82 साल की बुजुर्ग आदिवासी महिला ने पड़ोस में रहने वाले सुग्गा साकेत नामक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि जब वो रात में घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस गया और...