उरई, जुलाई 22 -- कोंच। संवाददाता कस्बा के एक मोहल्ले में 14 वर्षीय किशोरी से चार माह पहले मोहल्ले के युवक ने घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया। युवक की धमकी से किशोरी डरी सहमी रही पर रविवार को जब पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे इलाज के लिए गए तब पता चला किशोरी गर्भवती है तब किशोरी ने अपने साथ हुई रेप की घटना की घरवालों को जानकारी दी। सोमवार शाम को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को कोंच कस्बा के एक मुहल्ले में 14 वर्षीय किशोरी को उसके परिजन पेट में दर्द की शिकायत पर सीएचसी कोंच लेकर पहुंचे थे। यहां जांच के दौरान डाक्टर ने बताया कि किशोरी गर्भ से है। इस पर परिजनों के पूछने पर डरी सहमी किशोरी ने बताया कि करीब चार माह पहले वह घर पर अकेली थी। तभी मुहल्ले में रह रहा युवक शिवा राठौर छत ...