कानपुर, नवम्बर 7 -- चकेरी। जाजमऊ में युवती को अकेला देख पड़ोसी युवक ने घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। युवती की मां ने युवक के खिलाफ जाजमऊ थाने में ममला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जाजमऊ निवासी महिला के अनुसार वह अपने पति व 18 वर्षीय बेटी के साथ किराये के मकान में रहती हैं। वह और उनके पति जाजमऊ में टेनरी में काम करते हैं। महिला के अनुसार बीती पांच नवंबर की दोपहर को वे लोग टेनरी में थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। तभी पड़ोसी युवक कमरे में घुस आया और बेटी को नहाते समय दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपित धमकाते हुए भाग गया। शाम को जब माता पिता काम से घर लौटे तो युवती ने आपबीती बताई। जिसके बाद महिला ने जाजमऊ थाने में शिका...