प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। नाम: निसार अहमद। निवासी: मेंहदौरी कॉलोनी, जोंधवल, तेलियरगंज। विधानसभा क्षेत्र: इलाहाबाद उत्तर। मतदेय स्थल: प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर। विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ। नाम : सुफिया नसरीन। निवासी: आवास विकास कॉलोनी, मेंहदौरी, तेलियरगंज। विधानसभा क्षेत्र इलाहाबाद उत्तर। मतदेय स्थल: प्राथमिक विद्यालय निंदूरा। विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ। ये दो केस महज उदाहरण हैं इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के। दोनों लोग एक ही परिवार से हैं और दोनों ही रहते हैं इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र में। दोनों का मतदेय स्थल फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में दिया गया है। एक गद्दोपुर में है जो तेलयरगंज से पांच से छह किलोमीटर दूर है, लेकिन दूसरे का वोट तो निंदूरा में है, जो कुंडा बॉर्डर पर है, जो तेलियरगंज से लगभग 26 किलोमीटर दूर है। दोनों मतदाताओं...