दरभंगा, सितम्बर 22 -- दरभंगा। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। कलश स्थापन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसे लेकर रविवार को सुबह से ही शहर के बाजारों में खरीदों को भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर दरभंगा व लहेरियासराय गुदरी में लोगों की अधिक भीड़ देखी गई। लोगों ने देर शाम तक खरीदारी की। सोमवार से या देवी सर्वभूतेषु के मंत्र से इलाका गूंजने लगेगा। इधर, खरीदारी तेज हो जाने से बाजार को रौनक बढ़ने लगी है। कपड़े, पूजा सामग्री, फल आदि की खूब बिक्री हो रही है। पर्व को लेकर छोटे से बड़े दुकानदारों ने पूरी तैयारी कर रखी है। सबसे अधिक भीड़ पूजन सामग्री और फलों की दुकानों में देखी जा रही है। बाजारों में सड़क किनारे मैया की तस्वीर और चुनरी की दुकानें सजे रहने के कारण बाजार का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। नवरात्र दौरान कई साधक फलाहार ही करते हैं इसलिए फलों व ड्राई ...