लातेहार, नवम्बर 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की घर भेजी गई 8वीं क्लास की उन तीन छात्राओं को गुरुवार को स्कूल और हॉस्टल में रख लिया गया है। उक्त तीनों छात्राओं को परिजन के साथ स्कूल में बुलाया गया था। उन तीनों छात्राओं को जिला बाल संरक्षण विभाग के द्वारा काउंसिलिंग भी की गई। इससे पहले परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई और बीडीओ रेशमा रेखा मिंज भी स्कूल में पहुंचे और इस दिन भी मामले की जांच की गई। परियोजना निदेशक ने उक्त तीनों छात्राओं और परिजनों से मामले की जानकारी ली। एकलव्य स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार ने बताया कि उन तीनों छात्राओं को हॉस्टल स्कूल में रख लिया गया है। उन छात्राओं के अलावे अन्य क्लास की सभी छात्राओं की भी बाल संरक्षण टीम के द्वारा काउंसिलिंग की गई है। बता दें कि शरा...