नई दिल्ली, जून 23 -- अक्सर जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो जल्दबाजी में पैकिंग करते हुए छोटा-मोटा जरूरी सामान घर पर भूल जाते हैं। फिर जैसे ही होटल के कमरे में पहुंचते हैं तो फटाक से याद आता है कि टूथब्रश, शेविंग किट या चार्जर जैसा कोई जरूरी सामान तो साथ लाना भूल ही गए। ऐसी सिचुएशन में घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि ज्यादातर होटलों में आपकी सुविधा की कुछ जरूरी चीजें आसानी से मिल जाती हैं। आपको बस यह जानना जरूरी है कि किन चीजों के लिए आप होटल स्टाफ से हेल्प ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।बेसिक जरूरत की चीजें अगर आप टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी, शेविंग किट या नहाने का साबुन भूल गए हैं, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि ज्यादातर होटल, चाहे वो छोटे हों या बड़े, ये चीजें गेस्ट को फ्री में अवेलेबल करवाते हैं। ये चीजें अधिकतर आपको होटल के कमरे...