नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली। क्विक कॉमर्स यानी 10 मिनट में घर तक सामान पहुंचाने वाली सुविधा सेवा अब छोटे शहरों (टियर-2) शहरों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इन शहरों में भी लोग तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जरूरी सामान मंगवाने लगे हैं। हर चार नए ग्राहकों में से एक इन शहरों से जुड़ा है। अगर ये रुझान मजबूत होता है, तो क्विक कॉमर्स कंपनियों के लिए नए बाजार खोल सकता है। ये कंपनियां अपने विस्तार की रणनीति में बड़ा बदलाव कर सकती हैं। मिंट ने इस बदलाव के पीछे के कारणों की पड़ताल की है। मेट्रो शहरों तक ही क्यों था सीमित? क्विक कॉमर्स सेवा अब तक केवल ज्यादातर महानगरों और बड़े शहरों तक ही सीमित रही है। इसका कारण यह है कि इस मॉडल को सफल बनाने के लिए ज्यादा ऑर्डर, बेहतर सड़कों और तेज़ डिलीवरी नेटवर्क की जरूरत ...