नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मतदाता के लिए अपना वोटर ID कार्ड (EPIC) के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना बहुत ही आसान है। घर बैठे ही मिनटों में इस काम को किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फ़ायदे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक हैंडल से की गई एक पोस्ट में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। बिंदुवार ढंग से पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के 'एक्स' हैंडल से की गई इस पोस्ट में बताया गया है कि अगर आप फ़ॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं और फ़ॉर्म 6 भरते समय आपने फ़ॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरा है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ते ही (लगभग दस पंद्रह दिन में) अपना e-EPIC (वोटर ID कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंटेड वोटर ID कार्ड डाक विभाग के म...