नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अगर आप चाइनीज खाने के शौकीन हैं और हर वीकेंड एक नई रेसिपी ट्राई करने रेस्त्रां जाते हैं तो आपके टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ऐस ही एक चटपटी चाइनीज डिश मशरूम मंचूरियन। यह रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। इसका स्वाद हर उम्र के व्यक्ति को बेहद पसंद आता है। इस रेसिपी का स्वाद एक बार चखने वाला लंबे समय तक आपकी कुकिंग की तारीफ करते नहीं थकेगा। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए रेस्त्रां स्टाइल मशरूम मंचूरियन रेसिपी।रेस्त्रां स्टाइल मशरूम मंचूरियन बनाने के लिए सामग्रीमंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए -200 ग्राम मशरूम टुकड़ों में कटे हुए -3 चम्मच मैदा -2 चम्मच कॉर्नफ्लोर -आधा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट -आधा चम्मच नमक -चुटकी भर काली मिर्च -तलने के लिए तेलमंचू...