मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। घर बैठे अब लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। डीएम आनंद शर्मा की पहल पर फेसबुक लाइव के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार जानकारी देने के लिए रोस्टर तैयार की गई है। यह पहल पारदर्शिता और जन-भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले के नागरिक आसानी से सरकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उससे लाभान्वित होंगे। फेसबुक लाइव के सफल आयोजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मधुबनी के द्वारा विस्तृत विभागवार रोस्टर तैयार किया गया है। नामित अधिकारी व प्रतिनिधि निर्धारित तिथि को दोपहर तीन बजे फेसबुक लाइव में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय मधुबनी में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आईटी प्रबंधक मधुबनी को निर...