देहरादून, मार्च 17 -- उत्तराखंड के सभी छोटे अस्पतालों को टेली मेडिसिन से जोड़कर मरीजों को इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेली मेडिसिन के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। उत्तराखंड में अभी तक टेली मेडिसिन सेवा से मुख्य रूप से जिला अस्पताल और उपजिला अस्पताल ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसके तहत इलाज की सुविधा है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। इस वजह से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। अस्पतालों में सुविधाएं जुटाई जा रही हैं और फिर राज्य के ...