अंबेडकर नगर, जुलाई 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सेवानिवृत शिक्षकों के पास घंटे भर में चार हजार मासिक की नौकरी पाने का मौका है। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्प्रेरित करने के लिए सेवानिवृत शिक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने रिटायर्ड हो चुके और इच्छुक शिक्षकों से आवेदन मांगा है। शासन ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के मोटिवेट करने के लिए विशेष प्रशिक्षक नियुक्त करने का निर्देश दिया है। निर्देश के अनुपालन बीएसए ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल चिन्हित बच्चों का नामांकन विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में कराया गया है। ऐसे बच्चों का विशेष प्रशिक्षण कराया जाना है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षक सेवानिवृत्त अध्यापक अथवा वॉलंटियर नियुक्त होगा। विशेष प्रशिक्षक के आवेदन फार्म विद्यालय, पंचायत भवन, आंगन...