नई दिल्ली, जुलाई 17 -- समीक्षा गोयल क्विक कॉमर्स यानी 10 मिनट में घर तक सामान पहुंचाने वाली सुविधा सेवा अब छोटे शहरों (टियर-2) शहरों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इन शहरों में भी लोग तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जरूरी सामान मंगवाने लगे हैं। हर चार नए ग्राहकों में से एक इन शहरों से जुड़ा है। अगर ये ट्रेंड मजबूत होता है, तो क्विक कॉमर्स कंपनियों के लिए नए बाजार खोल सकता है। ये कंपनियां अपने विस्तार की रणनीति में बड़ा बदलाव कर सकती हैं।भविष्य की संभावनाएं विशेषज्ञों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में हर चार नए उपयोगकर्ताओं में से एक टियर-2 और 3 शहरों से आया है। इन शहरों में अब उपभोक्ताओं का व्यवहार दर्शाता है कि क्विक कॉमर्स अब एक प्रीमियम सेवा नहीं, बल्कि मुख्य आवश्यकता बन रही है। छोटे शहरों में मांग बढ...