मुरादाबाद, जून 4 -- टेलीग्राम एप्लीकेशन पर घर बैठे पैसे कमाने के ग्रुप में जुड़कर युवक ने अपनी सारी जमा-पूंजी एक झटके में गंवा दी। धीरे-धीरे युवक के खाते से साइबर ठगों ने 34 लाख रुपये उड़ा दिए। ठगी का शिकार होने के बाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवक ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिमगिरी निवासी अनुज कुमार सिंह कंप्यूटर का व्यवसाय करते हैं। ठगी का शिकार हुए अनुज ने बताया कि 10 अप्रैल को उनके पास मैसेज आया कि लाइक-फॉलो करके घर बैठे पैसा कमाएं। जिसके बाद अनुज टेलीग्राम एप पर ग्रुप से जुड़ गए। शुरुआत में दिए गए टास्क को पूरा करने पर अनुज को इससे लाभ मिला। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का टास्क दिया गया। जिसपर अनुज ने इन्वेस्ट भी किया। धीरे-धीरे करके अनुज ने अपने विभिन...