प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र की एक महिला से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देकर शातिर ने 14 हजार की ठगी कर ली। पीड़िता ने मोम्मद कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ साइबर अपराध की एफआईआर दर्ज कराई है। मालवीय रोड जार्जटाउन निवासी सुधा सिंह की तहरीर के अनुसार, तीन जुलाई को मोहम्मद कुमार नामक व्यक्ति ने फोन करने के बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। उसने खुद को एक टास्क कोआर्डिनेटर बताया और कहा कि आनलाइन रहकर कुछ धीरे-धीरे टास्क पूरे कर पैसा कमाने का अवसर मिलेगा। पहले टास्क के लिए तीन हजार रुपये दूसरे टास्क में 14 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराया। तीसरे टास्क के लिए रुपये मांगने पर इनकार किया, तो ग्रुप से हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...