दिल्ली, अप्रैल 20 -- दिल्ली चुनाव के दौरान टैंकर माफिया और टैंकरों से पानी पहुंचाने को लेकर धांधली का मुद्दा खूब उछला था। वर्तमान बीजेपी सरकार ने तब की आप सरकार पर इसे लेकर खूब हमले किए थे। इसी कड़ी में आज से रेखा सरकार दिल्ली में 1100 नए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाएंगी। इन पानी के टैंकरों में जीपीएस लगा होगा, जिससे इनके हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे पानी की चोरी और धांधली रोकने में आसनी होगी। दिल्ली सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन टैंकरों को पूरे शहर में तैनात किया जाएगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पानी की भारी कमी है या जहां पाइपलाइन से आपूर्ति संभव नहीं है। तो आइए जानते हैं,ये नए पानी के टैंकर पूरी दिल्ली में कैसे घर-घर पानी पहुंचाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया क...