महाराजगंज, नवम्बर 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना में बकाएदारों को पंजीकरण कराने के लिए विभाग या सीएससी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बकाएदार घर बैठे योजना में पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए शासन वे वेबसाइट जारी किया है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीपीसीएल डॉट ओआरजी पर खुद पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करने के बाद एकमुश्त या किश्तों में बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं। जिले में चार लाख 91 हजार 468 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें अधिकांश उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर एक लाख तक बकाया चल रहा है। इतना ही नहीं करीब 20 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जो कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नही जमा किया है। इसके अलावा करीब दो हजार बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। विभाग ने इन बिजली चोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही राजस्व निर्धारण किया है। शा...