लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता हजरतगंज स्थित चिड़ियाघर के राज्य संग्राहलय में देश दुनिया की डेढ़ लाख से ज्यादा कलाकृतियों को घर बैठे देख सकेंगे और उसके बारे में जानकारी भी ले सकेंगे। संग्रहालय निदेशालय की ओर से 360 डिग्री व्यू एप्लिकेशन लांच की गई। यह एप्लिकेशन राज्य संग्रहालय की वेबसाइट पर है। बुधवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एप्लिकेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने संग्रहालय की वेबसाइट, नवनिर्मित प्रेक्षागृह और मथुरा के संग्राहलय के डिजिटल सिमुलेशन का लोकार्पण किया। राज्य संग्रहालय के 360 डिग्री व्यू एप्लिकेशन के लिए 14.92 लाख रुपये खर्च हुए। जहां आम जनता 360 डिग्री व्यू से घर बैठे दाएं-बाएं करके देखे सकते हैं। साथ ही गैलरी में प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी भी दी गई है ताकि लोग उसे प...