कन्नौज, फरवरी 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने कस्बा बासियों के लिए महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ के गंगाजल से स्नान की विशेष व्यवस्था की है। वह महाकुंभ प्रयागराज जाकर वहां से अमृत गंगाजल कलश में भरकर लेकर आए हैं। जिससे वह पानी की सप्लाई में मिलवाकर लोगों के घर-घर तक भिजवाने की व्यवस्था कर रहे हैं। नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने बताया कि महाकुंभ के महापर्व पर कस्बे के बहुत से लोग किन्हीं परिस्थितियोंवश महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने कस्बे के सभी लोगों के लिए महाकुंभ से अमृत कलश में गंगाजल लाकर घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ से लाए हुए पवित्र गंगाजल को महाशिवरात्रि के पर्व पर 26 फरवरी की सुबह 7 बजे पानी की टंकी में मिलवाकर पा...