बिजनौर, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर में घर बैठे काम दिलाने के नाम पर एक किशोरी से हजारों रुपए ठग लिए गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव शादीपुर निवासी आदेश शर्मा की पुत्री दिवांशी के पास एक दिन एक अज्ञात कंपनी के नाम से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि पेन पैकिंग का काम करके वह घर बैठे तीस हजार रुपए प्रति माह कमा सकती है। किशोरी ने इस बात पर भरोसा कर लिया और बातचीत में फंसती चली गई। पहले कॉलर ने किशोरी से 650 रुपए अपने खाते में भेजने को कहा, जिसे कार्ड शुल्क के रूप में बताया गया था। विश्वास में आकर किशोरी ने यह राशि जमा कर दी। कॉलर ने कहा कि 50 रुपये शुल्क रखकर 600 रुपये वापस कर दिए जाएंगे, जिससे किशोरी का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद ठग ने उसे बत...