नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- सर्दी में हुडी एक एस्थेटिक ऑप्शन है, वो भी बेहद सस्ते दाम पर। हुडी स्वेटशर्ट्स पर 40 से 80% का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है, यानी आप इन्हें आधे से कम दाम पर घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। न्यू ईयर आ रहा है, ज्यादातर लोग ट्रिप प्लान कर रहे होंगे। आउटिंग पर जाना हो या हाइकिंग पर हुडी एक बेस्ट ऑप्शन है। इन हुडी की फैब्रिक क्वालिटी गर्म और आरामदायक है, जो ठंड में ये हुडी एस्थेटिक लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करेंगे। ऑफिस से लेकर कॉलेज वियर या शॉपिंग और आउटिंग पर कैरी करने के लिए ये बेस्ट रहेंगे। ये प्लेन हुडी स्वेटशर्ट का लुक कमाल का है। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए ये परफेक्ट रहेगा। ये हुडी पुलओवर स्टाइल में आएगी, जिसे किसी भी बॉटम वियर के साथ स्टाइल कर सकते हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज या फिर कहीं आउटिंग पर जाना हो, ये बिल्कुल ...