लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने घर बैठे कमाने का झांसा देकर युवक के खाते से 24.60 लाख रुपए उड़ा लिए। भरोसे में लेने के लिए जालसाज ने टॉस्क पूरा करने पर शुरुआत में खाते में रुपए भी भेजे। मानकनगर आरडीएसओ सेक्टर-बी निवासी सौरभ यादव के मुताबिक 16 मई को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने घर बैठे कमाने का झांसा दिया। हामी भरने पर पर उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया। टास्क पूरा करने पर शुरुआत में उनके खाते में रुपए आए। इसके बाद काम में गलती बताकर उनसे 24.60 लाख रुपए जमा करा लिए। बताया गया कि कुछ समय बाद वह रुपए भी उनके खाते में वापस कर दिए जाएंगे। अब आरोपितों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश यादव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिता का दोस्त बताकर खाते से 87 हजार उड़ा...