फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके घर बैठे पैसा कमाने के लालच देकर एक व्यक्ति से करीब ढाई लाख रुपये ठग लिए। घटना 2 नवंबर से 7 नवंबर के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुजेसर के शशि कुमार पाठक का कहना है कि 2 नवंबर को उसके पास घर बैठे पैसा कमाने को लेकर एक मैसेज आया था तब उसने अपनी सहमति जता दी। टेलीग्राम पर उसे टास्क भेजे गए और उसमें शुरुआत में पूरे किए उसे कुछ पैसे वापस किए गए, लेकिन साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसा कर उसे 2,44,000 रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...