गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से पौने चार लाख रुपये ठग लिए। रकम वापस मांगने पर जालसाजों ने संपर्क तोड़ दिया तो पीड़िता को ठगी का पता चला। महिला की शिकायत पर कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोविंदपुरम के केशवकुंज में रहने वाली आरती झा का कहना है टेलीग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मैसेज भेजा और ऑनलाइन रिव्यू देने के बदले रुपये कमाने की बात कही। महिला का कहना है कि जालसाज ने उन्हें झांसे में लेकर एक बार में 1.70 लाख रुपये, दूसरी बार में 30 हजार रुपये तथा तीसरी बार में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। यह रकम उनसे 23 और 24 जुलाई 2025 को उनके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कराई गई। उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो जालसाजों लने संपर्क तोड़ दिया। इसके ब...