गाज़ियाबाद, अक्टूबर 23 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर वसुंधरा निवासी व्यक्ति से साढ़े दस लाख रुपए ठग लिए। जालसाजों ने शुरुआत में कमीशन देकर पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वसुंधरा सेक्टर 4-बी स्थित अजनारा प्राइड सोसाइटी में रहने वाले पंकज का कहना है कि बीते 15 अक्तूबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजा। उसने खुद को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म से जुड़ा बताते हुए उन्हें घर बैठे ऑनलाइन टास्क पूरा करके डबल मुनाफा कमाने का लालच दिया। पंकज के मुताबिक आरोपी ने एक टेलीग्राम लिंक के जरिए उन्हें स्नेहा मेहता नाम के अकाउंट से जोड़ा और ऑनलाइन दिए कार्य को पूरा कर...