गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर कविनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक से लाखों रुपए ठग लिए। जालसाजों ने शुरुआत में कमीशन देकर युवक को जाल में फंसाया और फिर रकम ट्रांसफर करा ली। घटना के संबंध में पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कवि नगर में रहने वाले योगेश कुमार का कहना है कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें घर बैठे रकम कमाने का ऑफर दिया हुआ था। प्रतिक्रिया देने पर उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। वहां बताया गया कि उन्हें गूगल पर होटलों के प्रचार-प्रसार के लिए रिव्यू देने हैं। प्रत्येक रिव्यू पर उन्हें रुपए मिलेंगे। पीड़ित के मुताबिक दो दिन प्रत्येक रिव्यू के बदले 50 रुपए मिले। इसके बाद जालसाजों ने मो...