नई दिल्ली, जून 30 -- हाईब्रिड कल्चर में वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों के ओवर टाइम को लेकर भारत की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस चिंतित है। अब कंपनी अपने कर्मचारियों से कह रही है, "कृपया अपना स्वास्थ्य ध्यान में रखें।" दरअसल, कंपनी ने देखा है कि कई कर्मचारी जब घर से काम करते हैं (वर्क फ्रॉम होम) , तो वे लंबे समय तक काम कर रहे हैं। यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसको लेकर कंपनी ने एक नया कदम उठाया है। वह हर कर्मचारी के काम के घंटों पर नजर रख रही है। कंपनी का मानक है कि एक दिन में 9 घंटे 15 मिनट और हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करना चाहिए। अगर कोई कर्मचारी इससे ज्यादा घंटे काम करता है, तो उसे कंपनी की तरफ से एक ईमेल मिलता है।काम में अच्छा करने के लिए भी जरूरी इस ईमेल में लिखा होता है कि पिछले महीने उन्होंने औसतन कितने घंटे काम किया, जो क...