नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बाथरूम में रोजाना इस्तेमाल होने वाले छोटे-मोटे सामान जैसे शैंपू, साबुन, कंडीशनर, टूथब्रश आदि को ऑर्गेनाइज रखना है, तो हमारे पास इसका एक बेहतरीन उपाय है। खासकर जब घर में महिलाएं हों, तब बाथरूम में चारों तरफ स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी फैले रहते हैं। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को लंबा चलना है, तो उनके रखरखाव के प्रति ध्यान देना बहुत जरूरी है, जिसमें हम आपकी मदद करेंगे। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बाथरूम ऑर्गेनाइज (bathroom organizers) के कुछ बेस्ट ऑप्शन, जिनकी मदद से आपका बाथरूम क्लीन और फ्रेश रहेगा। ये वॉल कॉर्नर शेल्फ को बाथरूम के खाली कॉर्नर्स पर लगा सकते हैं। इस प्रकार जगह का भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपकी चीज भी ऑर्गेनाइज रहेंगी। इन्हें कार्बन स्टील मेटेरियल से तैयार किया गया है, जो रस्ट...