गाजियाबाद, मई 21 -- साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर दो महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिए। घटना के संबंध में पीड़िताओं ने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस जांच कर रही है। साहिबाबाद के झंडापुर में रहने वाली मंजू का कहना है कि वह मॉल में नौकरी करती हैं। पांच मई को टेलीग्राम पर आरती वर्मा नाम की महिला का मैसेज आया। इसमें घर बैठे पैसे कमाने का जिक्र था। संपर्क करने पर आरती वर्मा ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर 180 रुपये मिलेंगे और बाद में रोजाना दो से चार हजार रुपये तक कमा सकेंगीं। चैटिंग में आरती ने उनका खाता नंबर पूछा, जो उन्होंने बता दिया। मंजू का कहना है कि उन्हें एक लिंक भेजकर कहा गया कि अगर वह ग्रुप से जुड़ती हैं तो उन्हें दो हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक अतिरिक्त मिलेंगे। इसके बाद वह लिंक के जरिये वह ग्रुप मे...