नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है और इसकी जरूरत कई मौकों पर पड़ती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डिजिटल आधार कार्ड या फिर कागज के आधार कार्ड के बजाय वॉलेट फ्रेंडली PVC आधार कार्ड का चुनाव करें। यह सामान्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होता है और इसे लंबे वक्त तक यूज किया जा सकता है। खास बात यह है कि अगर आप आधार कार्ड धारक हैं तो घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। PVC आधार कार्ड को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सालोंसाल चल रहा है। इसे ना सिर्फ पॉकेट में रखकर एक से दूसरी जगह ले जाना आसान है और यह किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह कम जगह में रखा जा सकता है। इसमें होलोग्राम, माइक्रो-टेक्स्ट, घोस्ट इमेज और एक सेफ QR कोड दिया गया है, जिसे स्कैन कर धारक की पहचान वेरिफाइ की जा सकती है...