औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- विधानसभा चुनाव में सभी लोगों की समान रूप से भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी की है। बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घरों पर मतदान की सुविधा दी जानी है। 85 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग व्यक्ति और ऐसे लोग जो पूरी तरह दिव्यांग हैं और मत डालने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं जा सकते हैं, उन्हें चिन्हित किया गया है। जिले में इसके लिए प्रथम तिथि 29 अक्टूबर और दूसरी तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक आयु वाले 21 मतदाता अपने मत का प्रयोग घर पर करेंगे। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 14, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के आठ, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के 19, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के 12 और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदाता अ...