औरैया, नवम्बर 28 -- शहर के मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में शुक्रवार दोपहर संपत्ति विवाद को लेकर पुत्र द्वारा पिता को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया। घायल 80 वर्षीय श्यामा चरण ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। श्यामा चरण ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र हरिओम निजी डीसीएम चलाता था, लेकिन गलत संगत में पड़कर उसने मेटाडोर, कार और एक प्लॉट तक बेच दिया। अब वह पैतृक घर को बेचने का दबाव बना रहा है। वृद्ध पिता द्वारा घर बेचने से साफ इनकार करने पर हरिओम ने शुक्रवार दोपहर लाठी - डंडों से उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उनका छोटा बेटा राधे मोहन दिमागी रूप से विक्षिप्त है और कोई काम नहीं कर पाता, ऐसे में घर ही एकमात्र ...