पीलीभीत, नवम्बर 30 -- अमरिया। डांटने से नाराज होकर बेटर और उसके परिजनों ने ठेकेदार के साथ पहले तो घर बुलाकर मारपीट की। इसके बाद बाजार में घेरकर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी शमशाद पुत्र महबूब रजा ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह वेटर ठेकेदार के रूप में कार्य करता है। 24 नवंबर को वह काम करने रॉयल हेरीटेज रिजॉर्ट माधोपुर में गया था। काम करते समय जीशान से किसी मेहमान पर खाना गिर गया तो उक्त मेहमान ने उसको बुलाकर डांट फटकार लगाई इसके बाद उसने अपने वेटर को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी की। तभी जीशान उससे लड़ाई झगड़ा करने लगा। जिस पर उसने जीशान को वहां से भगा दिया। उपरोक्त घटना की रंजिश में जीशान और उसकी मां गु...