बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- चोला थाना क्षेत्र के गांव में युवती को पड़ोसी महिला द्वारा बहाने से बुलाकर तीन भाइयों द्वारा सामूहिक करने का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाइयों समेत पड़ोसी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी युवती ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार शाम उसे पड़ोसी महिला ने आरोपियों के घर बहाने से बुलाया। वहां मौजूद तीनों भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने दुष्कर्म करने का विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने किसी को घटना के बारे में बताने पर हत्या करने की धमकी दी। घटना के समय शोर शराबा होने पर आवाज सुनकर एक अन्य पड़ोसी महिला आई। महिला ने युवती के पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे युवती के पिता व महिला के पहुंचने पर आरोपी जा...