नई दिल्ली, जून 27 -- हर कोई अपने घर के लिए बड़ा Smart TV खरीदना चाहते हैं, लेकिन बड़े स्क्रीन वाले ब्रांडेड टीवी महंगे होने की वजह से हर किसी के बजट में नहीं रहते। लेकिन आप बिना टीवी खरीदे भी घर में ही बड़े स्मार्ट टीवी का मजा ले सकते हैं। जी हां, आप टीवी लेने की बजाए प्रोजेक्टर का चुन सकते हैं। प्रोजेक्टर से आप अपने सुविधा अनुसार स्क्रीन बना कर फैमिली के साथ मूवी-शो एन्जॉय कर सकते हैं। आज हम आपको अमेजन पर मिल रहे पांच बेस्ट प्रोजेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में देखें अपना मन पसंद मॉडल और तुरंत ऑर्डर करें... E GATE Atom 3X यह प्रोजेक्टर अमेजन पर 6,990 रुपये में मिल रहा है। ऑफर्स का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है, जिसकी बदौलत आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। यह रोटेटेबल डिजाइन के साथ आता है। आ...